Bihar News: नवादा में इस बार खास अंदाज में होगा रावण दहन, 55 फीट का रावण का पुतला बनकर है तैयार, मैदान में जमकर होगी आतिशबाजी

Ravana Dahan in Nawada

Bihar News: बिहार के नवादा में साल 1979 से दशहरे के मौके पर रावण वध की परंपरा है। इसे देखने के लिए भारी भीड़ हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में जुटती है। इस साल 55 फीट का रावण, 50 फीट का कुंभकरण का पुतला बनाया गया है। यहां की खास बात ये है कि एक मुस्लिम परिवार की कलाकार गया से आज भी रावण दहन के लिए पुतले बनाता आ रहा है। कलाकार पप्पू खान ने कहा 1 महीने में पुतले को बांस कपड़े व अन्य सामग्री का उपयोग कर बनाया है। कई पीढ़ियों से पुतले बना रहा है। वहीं इस बार कलाकार विशेष साथ गया पहुंचेंगे। वहां डमरू से अबीर-गुलाल उनके द्वारा उड़ाया जाएगा। जहां पर रावण दहन होगा, वहां पर अबीर गुलाल उड़ेगा।

श्री राम की झांकी

वहीं बाहरी क्षेत्र में भी इन कलाकारों के द्वारा प्रभु श्री राम का झांकी भी निकाला जाता है। अबीर-गुलाल उड़ाया जाएगा, जो एक आकर्षण का होगा। मैदान में होने वाले रावण वध की तैयारी पूरी कर ली गई है। सदर डीएसपी अनुज कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से हरिचंद स्टेडियम के मैदान में पहुंच कर जायजा लिया है। जहां उन्होंने कहा कि बैरेकेटिंग, सीसीटीवी लगाए जाएंगे। यहां काफी तादाद में फोर्स की तैनाती भी होगी। मेटल डिटेक्टर भी लगाया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भीड़ को देखते हुए विजयादशमी के दिन होने वाले रावण वध को लेकर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी रहेगी। जिला प्रशासन के पदाधिकारी रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान का मुआयना भी कर रहे हैं। रावण वध को देखने के लिए हरिचंद स्टेडियम मैदान में लाखों लोगों की भीड़ होती है। ऐसे में भीड़ को संभालना मुश्किल होता है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा गांधी मैदान में तैयारी का मुआयना किया गया। बाहर निकलने और अंदर प्रवेश को लेकर अलग-अलग 5 गेट बनाए गए हैं। वहीं सभी आम लोगों के लिए अलग-अलग गेट होंगे। 


45 साल से है रावण वध की परंपरा

इस संबंध में चक्रवर्ती पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 45 साल से रावण वध की परंपरा रही है। दशहरा कमेटी गया के द्वारा इसका आयोजन वर्षों से किया जा रहा है। हर साल सफलतापूर्वक संचालन होता है। इस बार भी पूरी तैयारी है। रावण वध में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर हर तरह की तैयारी की गई है। किसी को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। रावण वध की परंपरा है, जो लगातार जारी है। रावण वध को लेकर मैदान में पूरी तैयारी की गई है। जिला प्रशासन के लोगों ने भी यहां आकर मुआयना किया है। जिला प्रशासन की देखरेख में रावण वध की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks