Bihar News: साहब! सरकारी रेट पर डीएपी खाद दे दो, कालाबाजारी से परेशान अन्नदाताओं ने किया प्रदर्शन

कटिहार जिले के सभी ब्लॉक के किसान त्राहिमाम हैं। किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य से चार सौ रुपये अधिक देकर डीएपी खरीदना पड़ रहा है।

black marketing of fertilizer
खाद की कालाबाजारी - फोटो : Reporter

Bihar News: सरकार किसानों  की आय दुगनी करने को लेकर तरह तरह की स्कीम ला रही है। वहीं दूसरी तरफ रबी फसल के बुआई के लिए किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य से चार सौ रुपये अधिक देकर डीएपी खरीदना पड़ रहा है। जिससे किसान मजबूरन अधिक पैसे में खाद बीज खरीदने को मजबूर हैं। 

इस समय कटिहार जिले के सभी ब्लॉक के किसान त्राहिमाम हैं। कटिहार कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में एग्रो केयर के प्रोपराइटर संजय अग्रवाल एवं सोनू साह खाद दुकानदारों के द्वारा खाद की हो रही कालाबाजारी के विरोध में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी का पुतला दहन किया।

हालांकि इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी के प्रति भी आक्रोश देखा गया। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन के लापरवाही का नतीजा है कि प्रत्येक वर्ष किसानों को खाद की कालाबाजारी से जूझना पड़ता है।

 1350 रुपए वाला डीएपी 1700 रुपए और 266 रुपए की यूरिया 350 रुपए में खुलेआम बेचा जा रहा है और किसान संघ के कार्यकर्ता जब इसकी शिकायत करते हैं तो जिला कृषि पदाधिकारी भी गोलमोल जवाब देकर सारा दोष शासन व्यवस्था पर थोप कर अपनी पीछा छुड़ाना चाहते हैं। कार्यक्रम के मुख्य रूप से उत्तर बिहार प्रांत के महामंत्री मनोज गुप्ता भी उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि देश में कुल आबादी में आधा से ज्यादा आबादी खेती से जुड़ी है और किसान आजादी के बाद से अब तक जो भी सरकार आई सभी ने किसान कल्याण का नारा दिया परंतु दुर्भाग्य से आज तक वो नारा केवल सबों ने नारा ही दिया किसी ने किसानों का कल्याण नहीं किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि  कोढ़ा के कई दुकानों पर खुले आम खाद की  काला बाजारी का खेल हो रहा .

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks