BIHAR NEWS : पुत्र की सलामती के लिए जिस पोखर में भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रही थी माँ, उसी पोखर में डूबने से इकलौते बेटे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR NEWS : छठ पूजा कोतालाब में माँ अपने बेटे की सलामती के लिए अर्घ्य दे रही थी। उसी तालाब में डूबने से इकलौते बेटे की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

तालाब में डूबा बच्चा
डूबने से बच्चे की मौत - फोटो : RISHABH

VAISHALI : जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के जफर पट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में तालाब में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जफर पट्टी गांव निवासी धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा के दौरान किशोर पोखर के किनारे खड़ा होकर पूजा देख रहा था। इस दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया। 

हालाँकि किशोर को पानी में डूबता देख आसपास खड़े स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था और इंटरमीडिएट का छात्र था। घटना के समय उसकी मां छठ व्रत कर रही थी और सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूजा में सम्मिलित थी। किशोर की मौत हो जाने से पूजा वाले घर में मातम छा गया‌। 

वहीँ किशोर की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजापाकर थाने की पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks