Bihar News: ...और नीतीश कुमार के आवास के गेट पर लगा दिया आग...पुलिस के हाथ पांव फूले, CM कर रहे NDA नेताओं के साथ बैठक, माजरा क्या है....
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर सोमवार को भारी बवाल देखने को मिला। जब एक युवक सीएम आवास के बाहर आकर गेट के सामने ही पुतला दहन करने लगा। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया।
Bihar News: बिहार में आज सियासी हलचल तेज है। सीएम नीतीश के आवास में एनडीए की बड़ी बैठक चल रही है। वहीं सीएम आवास के बाहर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मिली जानकारी अनुसार सीएम आवास के बाहर अचानक एक युवक गाड़ी से पहुंचा। युवक के हाथ में पुतला था। युवक गाड़ी से उतरते हीं अपने साथ लाए हुए पुतले में आग लगा दिया। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
दरअसल, सीएम आवास में बैठक होने के कारण सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। युवक के पुतले में आग लगाते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी दौड़कर गए और युवक को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने पुतले में लगी आग को बुझाया। साथ ही युवक को हिरासत में ले लिया।
वहीं अब युवक से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो युवक ने बताया कि भाजपा के नेता ने उसकी माँ के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे उसकी माँ की मौत हो गई। उसने इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर डीएम और डीजीपी तक से गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। जिसके बाद वो आज सीएम आवास के बाहर पुतला लेकर पहुंच गया और मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जमकर बवाल काटा। पुलिस ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट