ACCIDENT TODAY: बाइक-पिकअप में भीषण टक्कर,एक ही गांव के 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर

भोज खाने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप से बाइक की टक्कर हों गई. जिसमें दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई .

BIHAR NEWS
तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत- फोटो : Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कार्यक्रम में भोज खाने के बाद अपने घर को जा रहे बाइक सवार युवकों के बाइक का पिकअप से जबरदस्त टक्कर हुआ जिसमे तीन युवकों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव के समीपदेर रात भोज खाने के बाद अपने घर को लौट रहे युवकों के बाइक का पिकअप से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई.

 वही इस घटना में मृतक युवक की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव के 26 वर्षीय मोहम्मद सलीम 15 वर्षीय इम्तियाज और 36 वर्षीय नूर मोहम्मद के रूप में हुई है. वही एक 12 वर्षीय रुस्तम जख्मी है वही मामले की सुचना प्राप्त होते ही साहेबगंज थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंची और घटना की जांच कर मौके से पिक अप को जप्त कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 वहीं मामले में साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार ने बताया कि देर शाम थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव में स्थानीय युवक भोज खाने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप से बाइक की टक्कर हों गई. जिसमें दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई .पुलिस ने मौके से पिकअप को जप्त किया है वही मामले की जांच कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks