Bihar News: दर्दनाक हादसा, छठ पूजा की तैयारी में तीन किशोरियां दबीं,मिट्टी धंसने से 8 वर्षीय किशोरी की मौत

वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पूरा स्थित मणिपट्टी गनौरा चौड़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई। छठ पूजा के लिए चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी ला रही तीन किशोरियों पर मिट्टी गिर गया। इस हादसे में 8 वर्षीय विशाखा की मौत हो गई।

वैशाली में दर्दनाक हादसा
वैशाली में दर्दनाक हादसा- फोटो : Reporter

Bihar News:वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पूरा के मणिपट्टी गनौरा चौड़ में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। छठ पूजा की तैयारी के दौरान मिट्टी लाने गई तीन किशोरियां मिट्टी के धंसने से दब गईं। इस हादसे में एक 8 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं।

मृतक और एक घायल किशोरी सगी बहनें हैं। मृतका का नाम विशाखा (8 वर्ष) और घायल का नाम रंजना कुमारी (12 वर्ष) है। दोनों के पिता राधेश्याम दास हैं। घटना के समय वे दोनों अपनी एक अन्य साथी के साथ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर छठ पूजा का चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी ला रही थीं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दबी हुई किशोरियों को बाहर निकाला। विशाखा की मौके पर ही मौत हो गई। घायल रंजना को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।

मृतका के नाना नागेंद्र तांती ने बताया कि तीनों किशोरियां मिलकर मिट्टी ला रही थीं, तभी मिट्टी धंस गई।महनार थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks