सुबह सैर पर निकली महिला को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, परिजनों में कोहराम
Bihar News: अहले सुबह हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Bihar News: वैशाली सदर थाना क्षेत्र के चैला चौक के निकट मॉर्निंग वॉक कर रही एक वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिस महिला की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास जूट स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दिया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव लेकर घर चले गए घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पूर्वी निवासी स्वर्गीय फुदेनी दास के 80 वर्षीय पत्नी राम झरिया देवी बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला मंगलवार की सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक कर दे निकली थी तभी चैला चौक के निकट अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिस महिला की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। महिला की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के चैला चौक के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत हुई है। मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर घर चले गए थे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार