Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सीएम नीतीश ने मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को दी बड़ी जिम्मेदारी, जदयू के लिए करेंगे ये काम....
Bihar Politics: सीएम नीतीश ने मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को और हर्षवर्धन को जदयू पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्ति किय़ा है।
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को जदयू पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है। साथ ही उन्होंने हर्षवर्धन को भी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है। दोनों नेता अब जदयू के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसकी जानकारी जदयू की ओर से दी गई है।
पार्टी की ओर से कहा गया कि, जद (यू) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हर्षवर्धन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
साथ ही पार्टी ने इसकी भी जानकारी दी कि जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मौलाना गुलाम रसूल बलियावी जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसकी जानकारी जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने दी है। बता दें कि गुलाम रसूल बलियावी पहले भी जदयू के महासचिव के पद पर रह चुके हैं लेकिन नई कमेटी के गठन के दौरान उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं मिली थी वहीं एक बार फिर उन्हें जदयू पार्टी का महासचिव नियुक्त कर दिया गया है।
दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट