BIHAR POLITICS - नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा- 2025 में उनके नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार

BIHAR POLITICS - बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम का कुशल क्षेम जाना, उन्होंने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की फिर से सरकार बनेगी

BIHAR POLITICS - नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा- 2025 में उनके नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार
शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश से की भेंट- फोटो : वंदना शर्मा

PATNA - बिहार के विकास का पर्याय बन गए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। बिहार के विकास का रथ रुकने वाला नहीं है। 2025 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए शानदार जीत हासिल करेगी और बिहार का विकास कीर्तिमान गढ़ेगा। ये कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का। सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने बड़ी सफलता हासिल की और अब 2025 की तैयारी जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के विकास को देखा है और उनका भरोसा सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता बिहार के विकास की रफ्तार को डिरेल नहीं करना चाहती है इसलिए 2025 में वो अपार मतों से एनडीए की जीत सुनिश्चित करेगी।

वंदना शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks