Bihar Road Accident: सासाराम में अनियंत्रित ट्रक ने भाई-बहन को कुचला, मौके पर हुई मौत, स्कूल पहुँचाने के दौरान हुआ हादसा

Bihar Road Accident: बिहार के सासाराम में भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने भाई-बहन को कुचल दिया है। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Road Accident
Sasaram Road Accident- फोटो : Reporter

Bihar Road Accident:  बिहार में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला सासाराम का है। जहां सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी की बताई जा रही है। भाई-बहन की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दरअसल, सासाराम के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजा हसन (18 वर्ष) और उनकी बहन कनिष जहरा (16 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों खुरमाबाद के रहने वाले इजहार हुसैन के बच्चे थे। बताया जा रहा है कि राजा अपनी बहन को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद मृतकों की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। चेनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच  कर रही है। 

रोहतास से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks