BIHAR TEACHER NEWS - स्कूल का अंडा चोरी करते पकड़े गए मास्टर साहब, शिक्षा विभाग ने कार्रवाई का दिया आदेश
BIHAR TEACHER NEWS – मद्याह्न भोजन में बच्चों को दिया जानेवाला अंडा हेडमास्टर साहब अपने घर लेकर जा रहे थे, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने वायरल कर दिया। अब डीईओ ने हेडमास्टर साहब से इस मामले में जवाब मांगा है।
HAJIPUR - बच्चों के मध्याह्न भोजन से अंडा चोरी कर घर ले जाने वाले गुरु जी से जिला शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
पूरा मामला लालगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय रिखर का है। इस स्कूल का एक वीडियो ग्रामीणों ने वायरल कर दिया था। वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चों के मध्याह्न भोजन से झोला में अंडा लेकर जाते दिख रहे हैं।
जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और कहा था कि यह अंडा बच्चों को खाने के लिए आता है ना कि आपके घर पर ले जाने के लिए काफी विरोध के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी आए और लोगों को समझा बुझाकर चले गए
इधर वीडियो को तेजी से वायरल होते देख जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जांच टीम बनाकर इसकी जांच की गई, तो यह सही पाया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली के द्वारा पत्रांक 671 से एक पत्र जारी किया गया है और प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिखर प्रखंड लालगंज को 24 घंटे के अंदर अपने निलंबन और प्राथमिक के दर्ज करने के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांग किया गया है अन्यथा एक तरफा कार्रवाई की जाएगी इससे विभाग की छवि धूमिल होने के साथ-साथ सरकारी संसाधनों के गवन का मामला साबित होता है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार