Rail Accident: रेल ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत, ठेकेदार ने नहीं लिया था ट्रैक ब्लॉक का आदेश, एक की हालत गंभीर
Rail Accident: बिहार के खगड़िया में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
PATNA: बिहार के खगड़िया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ट्रेन से कटकर दो रेल मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर रेलवे ट्रेक पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई, मजदूर जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दरअसल, मामला खगड़िया अंतर्गत गौछारी स्टेशन और महेशखूंट स्टेशन के बीच का है।
जानकारी अनुसार 10 बजकर 15 मिनट पर लोहित एक्सप्रेस से दो व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेजा गया। दरअसल, रेलवे अपने कार्य के लिए पेटी कॉन्टैक्ट पर रेलवे का कार्य ठेकेदार के द्वारा करवाती है। इसकी के तहत गौछारी और महेशखूंट के बीच मेंटेनेंस का कार्य गौछारी के ही ठेकेदार जनार्दन चौरसिया को मिला हुआ है।
उसी के तत्वावधान में मजदूर कार्य कर रहे थे। जिसमें झंझरा के ही मुकेश कुमार पिता वीरेंद्र चौरसिया ,अर्जुन शर्मा पिता राशो शर्मा,शुधो शर्मा पिता उमी शर्मा गौछारी और महेशखूंट के बीच किलोमीटर 101 के पास ट्रैक की मरम्मती कर रहे थे। जिस ट्रैक की मरम्मती ये तीनों मजदूर कर रहे थे उसी ट्रैक पर लोहित एक्सप्रेस आ गई। जिसमें मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा ट्रेन के बीचों बीच आ गए। जिसमें दोनों की कटकर मौत हो गई और राशो शर्मा बुरी तरह घायल हो गए। जिसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया गया।
जी आर पी के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि जब किसी ट्रैक की मरम्मती की जाती है तो इसके लिए विभाग से उस ट्रैक के लिए ब्लॉक का आदेश लिया जाता है,जो बिल्कुल ही नहीं लिया गया था। जिसके कारण यह घटना घटित हुई। अब सवाल यह उठता है कि दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर की मौत तो गई अब क्या इसका मुआवजा ठेकेदार देगा।
जबकि पूरी गलती ठेकेदार की है उसने ट्रैक के ब्लॉक का आदेश लिए बिना मजदूरों से काम करवा रहा था। चुकी ठेकेदार के तहत दैनिक मजदूर के रूप में तीनों मजदूर काम कर रहे थे अर्थात वह रेलवे कर्मी भी नहीं थे।अब उनका मुआवजा कब और कैसे मिलेगा बड़ा सवाल है।