BPSSCI SI Vaccancy: बिहार दरोगा की बहाली से पहले हुआ बड़ा बदलाव,जान लीजिए कैसे ओर क्या बदल गया,अब जानकारी यहां मिलेगी
BPSSCI SI Vaccancy: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अपने बेवसाइट के पता में बदलाव किया है। नए निकले नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएसएससी की वेबसाइट का पता bpssc.bihar.gov.in है। पूर्व में अभ्यर्थीयों का बीपीएसएससी से जुड़ा कोई भी काम bpssc.bih.nic.in
Patna - बिहार पुलिस एसआई के भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बहुत समय से हजारों छात्र बिहार पुलिस में एसआई के भर्ती का इंजार कर रहे है। इसी बीच बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने एक बड़ा बदलाव किया है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अपने बेवसाइट के पता में बदलाव किया है। नए निकले नोटिफिकेशन के मुताबिक बीपीएसएससी की वेबसाइट का पता bpssc.bihar.gov.in है। पूर्व में अभ्यर्थीयों का बीपीएसएससी से जुड़ी कोई भी काम bpssc.bih.nic.in पर होता था । बीपीएसएससी ने नोटिस जारी कर कहा, 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना का पूर्व संचालित वेबसाइट एड्रेस bpssc.bih.nic.in था, जो बदलकर bpssc.bihar.gov.in हो गया है।अतः आयोग द्वारा प्रकाशित विभिन्न विज्ञापनों से संबंधित सूचनाओं आदि के लिए वेबसाइट एड्रेस bpssc.bihar.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।
बता दें कि जल्द ही बिहार में बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में एसआई की बहली होने बाली है। उससे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बड़ा बदलाव किया गया है।
रितिक की रिपोर्ट