पटना में SSS Cash N Carry के सहयोग से शिविर का हुआ आयोजन, 1000 लोगों के बीच नि: शुल्क कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, बैशाखी और वॉकर छड़ी का किया गया वितरण

Bihar News : पटना में SSS Cash N Carry से आज शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जरुरतमंदों के बीच कृत्रिम अंग और व्हील चेयर का वितरण किया गया....पढ़िए आगे

पटना में SSS Cash N Carry के सहयोग से शिविर का हुआ आयोजन, 1000 लोगों के बीच नि: शुल्क कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, बैशाखी और वॉकर छड़ी का किया गया वितरण
शिविर का आयोजन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : SSS Cash N Carry और Jaipur Foot के संयुक्त प्रयास से बिहार में दिव्यांग जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, व्हील चेयर, बैसाखी और छड़ी प्रदान करने के लिए निः शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 1000 लोगों की मदद करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जो आर्थिक कारणों से कृत्रिम अंग प्राप्त करने में असमर्थ हैं। 

शिविर में जयपुर फुट की विशेषज्ञ टीम के द्वारा कृत्रिम हाथ और पैर के लिए माप एवं जाँच किया जायेगा। आयोजन का उद्देश्य शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को आत्मनिर्भर जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर SSS Cash N Carry के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सारोगी जी ने कहाः "हमें गर्व है कि हम निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर के द्वारा बिहार और आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद दिव्यांगजनो का सेवा करने का एक प्रयास किया है, हम इसके लिए प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान जयपुर फुट का धन्यवाद करते है। 

कहा की हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।" SSS Cash N Carry का यह प्रयास समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


Editor's Picks