Chhath mahaparv 2024 news -छठ व्रतियों की कैसे होगी सुरक्षा ! कटिहार में खूंटे से बंधी एसडीआरएफ की मोटरबोट, कर्मी बोले-दो दिनों से नहीं मिला तेल..

Chhath mahaparv 2024 news -कटिहार जिले के मनिहारी घाट पर एसडीआरएफ के बोट में तेल नहीं रहने के कारण वह खूंटे से बंधा हुआ है। एसडीआरएफ का दोनों बोट कटिहार के मनिहारी गंगा घाट पर ऐसे ही खड़ा है। इस स्थिति में गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले लाखों लोगो

कैसे होगी सुरक्षा !

Chhath Mahaparv 2024 News -  बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार में तैयारी जोर शोर से चल रही है। छठ को लेकर सरकार की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद को लेकर तमाम दावे किए जा रहे है। इससे इतर कटिहार जिले के मनिहारी घाट की स्थिति सरकार के तमाम दावे की कलई खोलती नजर आ रही है।

 दरअसल एसडीआरएफ के बोट में तेल नहीं रहने के कारण वह खूंटे से बंधा हुआ है। एसडीआरएफ का दोनों बोट कटिहार के मनिहारी गंगा घाट पर ऐसे ही खड़ा है। इस स्थिति में गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले लाखों लोगों के सुरक्षा पर सरकार के बदइंतजामी पर सवाल उठ रहे हैं।

 बता दें कि कटिहार के मनिहारी गंगा घाट में बंगाल, असम, नेपाल तक से छठ व्रती गंगा स्नान के लिए आते है। ऐसे में तेल की व्यवस्था फेल होने से एसडीआरएफ के बोट खिलौना बना हुआ है। मनिहारी गंगा घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों की माने तो प्रतिदिन 25 लीटर तेल प्रति बोट आवंटन होना चाहिए था। लेकिन दो दिन पहले दोनों बोट के लिए 20 लीटर ही तेल दिया गया था। जो अब खत्म हो चुका है। जिस कारण  गंगा घाट में एसडीआरएफ का बोट बंधा हुआ है। वहीं के मुख्य पार्षद राजेश कुमार ऊर्फ लाखो यादव  लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की इस व्यवस्था पर नाराजगी जता रहे हैं।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

 

Editor's Picks