CHHATH PUJA 2024 - तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे राजद नेता

तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए राजद के एक नेता ने छठ व्रत किया है। आज सूर्य के सांध्य अर्घ्य के लिए वह दंडवत करते हुए छठ घाट रवाना हुए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अगली बार तेजस्वी को सीएम जरूर बनाएगी।

CHHATH PUJA 2024 - तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे राजद नेता
तेजस्वी के लिए किया छठ व्रत- फोटो : अमरेश कुमार

HAJIPUR - लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए व्रतियों का घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इनमें से कुछ व्रती छठी मइया से अपने परिवार की खुशियां मांग रहे हैं। वहीं छठ में अब राजनीति की इंट्री हो गई है। 

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनने के लिए छठी मैया का पूजन करने के लिए दंडवत करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता केदार प्रसाद यादव भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव का घाट पहुंचे। बता दें इस घाट का नामकरण केदार यादव ने तेजस्वी यादव के नाम पर किया है। 

राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने बताया कि लगभग 5 किलोमीटर दंडवत करते हुए छठ गीत गाते हुए छठ मैया का पूजा अर्चना करेंगे और तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री बनने के लिए दंडवत करके तेजस्वी घाट भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम जाएंगे। जहां पर केदार प्रसाद यादव छठ पूजा करेंगे और तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री बना कर रहेंगे। 

बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है डकैती चोरी हत्या की घटना रोज हो रही है महिला सुरक्षित नहीं है। बेरोजगार की संख्या बढ़ गई। रोजगार नहीं मिल रहा है इसलिए दंडवत करके तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री बनने के लिए छठ मैया के शरण में आकर पूजा करेंगे।

वैशाली से अमरेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट



Editor's Picks