70TH BPSC EXAM - आंदोलन पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों को चिराग ने पर्सनली मिलने के लिए बुलाया, बंद कमरे में जाने क्या हुई बात

70TH BPSC EXAM - BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर चिराग पासवान पहली बार एक्टिव नजर आए हैं। आज उन्होंने अभ्यर्थियों को अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया और उनके साथ लंबी बात की है। इस दौरान चिराग ने उनसे हर विषय पर बात की है।

बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले चिराग पासवान- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA - लगभग एक महीने से 70वें बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पर्सनली मिलने के लिए अपने आवास बुलाया और उनकी मांगों और समस्याओं को सुना। वहीं इस दौरान चिराग से मिलने के बाद अभ्यर्थियों को भी यह उम्मीद बनी है कि उनकी जो मांगें हैं, उसे सरकार की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

चिराग ने दिया भरोसा

चिराग पासवान से मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि उनके सामने हम लोगों ने अपनी पूरी बात रखी, जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना। उन्होंने बताया कि वह हमसे गर्दनीबाग में इसलिए मिलने के लिए नहीं पहुंचे क्योंकि वह इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते थे। इस दौरान लोजपारा प्रमुख ने अभ्यर्थियों की मांग को भी जायज बताया

 उन्होंने भरोसा दिया कि वह गठबंधन के सभी पार्टियों से इसको लेकर बात करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के सामने भी उनकी बातों को रखेंगे। 

पीके और पप्पू पर नहीं की बात

अभ्यर्थियों ने बताया कि चिराग के साथ मुलाकात के दौरान सिर्फ हमारी समस्याओं और मांगों को लेकर बात हुई। पप्पू यादव या पीके को लेकर उन्होंने कोई बात नहीं की।

कल हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई

अब अभ्यर्थियों का पूरा  ध्यान कल पटना हाईकोर्ट पर है। जहां इस अभ्यर्थियों की याचिका पर पहली सुनवाई होनी है। अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद है कि कोर्ट उनकी मांगों को सही मानते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार