70TH BPSC EXAM - अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर पहली बार सीएम नीतीश ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
70TH BPSC EXAM - प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार के सभी जिलों में अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पहली इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने सवाल पर किया उसने सभी को हैरान कर दिया।
HAJIPUR - बिहार में चल रहे BPSC छात्रों के आंदोलन को लेकर पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रिएक्शन दिया है। प्रगति यात्रा पर वैशाली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से जब मीडिया ने हाजीपुर में अभ्यर्थियों के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने सवाल से किनारा कर लिया और बिना कुछ बोले हाथ जोड़ते मौके से निकल गए।
बता दें कि पुलिस के द्वारा प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई है। प्रशांत किशोर आमरण अनशन अस्थल से पटना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर प्रशांत किशोर को जेल भेजा गया है। छात्रों के द्वारा पूरे बिहार में बीएससी 70 वा पूरा एग्जाम कैंसिल कर रिएग्जामिनेशन करने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर बिहार में खूब राजनीति भी हो रही है। लगातार विपक्षी पार्टी सरकार पर हमलावर है तो मुख्यमंत्री सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं।
छात्र आंदोलन करने वाले छात्र मुख्य सचिव से दो शिष्टमंडल मुलाकात कर चुकी है, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला इसके बाद पटना के सड़कों पर आंदोलन कर रहे छात्रों पर जमकर पुलिस ने भी दो लाठी भाज चुकी है। जिसमें कई छात्र घायल भी हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती भी कराया गया था।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष के तेजस्वी यादव पहले भी हमला बोल चुके हैं तेजस्वी यादव ने पहले बोला था एक कार्यक्रम के दौरान कहा हमारे समय में गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटे जाते थे। जिससे अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी और उनके परिवारों में उम्मीद की किरण दिखाई देती थी। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। आज छात्र पर लाठियां खा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि इस आंदोलन को गांधी मैदान तक लाने के पीछे कुछ साजिशें हैं और BJP इस संघर्ष को दबाने की कोशिश कर रही है।
REPORT - RISHAV KUMAR