Patna-Bihta Eleveted Road: इतने महीने में पूरा हो जाएगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड, इन 22 गांव में भू अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू

Patna-Bihta Eleveted Road: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 20 माह में पूरा हो जाएगा। इसकी जानकारी पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने दी है।

Danapur Bihta Elevated Road
Danapur Bihta Elevated Road- फोटो : social media

Patna-Bihta Eleveted Road: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अगले 20 महीनों में पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस परियोजना में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। भूमि अधिग्रहण में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि 22 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था पर भी काम चल रहा है।

एसडीओ ने किया निरीक्षण, दी रिपोर्ट

स्कूल टैगिंग और अतिक्रमण हटाने का कार्य: दानापुर प्रखंड क्षेत्र में यह कार्य पूरा कर लिया गया है। जमीन एनएचएआई को सौंप दी गई है।

विशंभरपुर मोड़ बाईपास: नए बाईपास का कार्य तेजी से प्रगति पर है। समतलीकरण का काम लगभग समाप्त हो गया है और इसे पूरा करने में तीन सप्ताह का समय लगेगा।

कन्हौली से बिहटा चौक: चौड़ीकरण और सर्विस लेन बनाने का काम जारी है।

बिहटा चौक: ट्रांसफार्मर हटाने, पोल शिफ्ट करने और एक लेन जोड़ने का कार्य प्रगति पर है।

बिहटा से कटेसर: सड़क को चार लेन में विस्तार देने का कार्य चल रहा है, जिसमें चार छोटे पुलों का निर्माण भी शामिल है।

बनाई जा रही सर्विस लेन 

बता दें कि, कन्हौली से बिहटा चौक तक चौड़ीकरण के साथ सर्विस लेन भी बनाई जा रही है। बिहटा चौक पर ट्रांसफार्मर हटाने, पोल शिफ्ट करने और एक लेन जोड़ने का काम प्रगति पर है, ताकि सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके। काम पूरा होने में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा। वहीं बिहटा से कटेसर तक सड़क को चार लेन करने का काम भी चल रहा है, जिसमें चार छोटे पुलों का निर्माण भी शामिल है। इसे पूरा होने में लगभग 3 महीने का समय लगेगा।

भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। इनमें बिहटा से मनेर होकर दानापुर कैंट रोड, कन्हौली से नौबतपुर होकर शिवाला रोड या एम्स होकर दानापुर और बिहटा-सरमेरा मार्ग से बिक्रम होकर बिहटा मार्ग शामिल हैं। छोटी गाड़ियों का परिचालन पहले की तरह ही जारी रहेगा।


परियोजना की प्रमुख विशेषताएं

बता दें कि, राजधानी पटना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नीतीश सरकार दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण करवा रही है। दानापुर स्टेशन से 25.071 किलोमीटर नई सड़क परियोजना सितंबर 2026 तक पूरा करना है। लेकिन जानकारी अनुसार निर्माण कार्य पूरा होने में 20 माह का वक्त लगेगा। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड की लंबाई 14.400 किमी है। इसे बनाने में कुल लागत 1969.4 करोड़ रुपये होगी। रोड निर्माण के बाद बस शेल्टर, ट्रक पार्किंग, आपदा प्रबंधन के लिए लेन की सुविधा होगी। 

Editor's Picks