Motihari firing incident: मोतिहारी के संग्रामपुर में दो कुख्यात गिरोहों में गोलीबारी, इनामी बदमाश धनंजय गिरी की मौत

Motihari firing incident: मोतिहारी के संग्रामपुर दरियापुर मठ में कुख्यात अपराधियों के दो गुटों में भिड़ंत। धनंजय गिरि गिरोह का सदस्य गुड्डू यादव मारा गया, धनंजय गिरि घायल। पुलिस ने जांच टीम बनाई।

Motihari firing incident
मोतिहारी में गोलीबारी से हड़कंप!- फोटो : SOCIAL MEDIA

Motihari firing incident: मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मठ के पास गुरुवार की रात उस वक्त दहशत फैल गई जब दो कुख्यात गिरोहों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी। इस घटना में एक अपराधी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक मरने वाले में गुड्डू यादव, पिता मोती यादव, थाना हरसिद्धि निवासी।इसके अलावा धनंजय गिरि, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गिरि टोला निवासी, जो पुलिस निगरानी सूची में था।

कैसे हुई वारदात

पुलिस सूत्रों के मुताबिककुख्यात अपराधी सनोवर खान ने फोन कर धनंजय गिरि और उसके साथी गुड्डू को मिलने बुलाया था।दोनों अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर दरियापुर मठ पहुंचे।पहुंचते ही सनोवर खान और उसके गुर्गों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।हमले में पीछे बैठे गुड्डू यादव को मौके पर ही गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया।जबकि धनंजय गिरि भागने की कोशिश में थोड़ी दूरी पर गिर पड़ा। उसे सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गोली लगने के बाद भी धनंजय गिरि के मोबाइल पर परिजनों का फोन आ रहा था, जिसे ग्रामीणों ने उठाकर घटना की जानकारी दी।

मोतीहारी से हिमांशु की रिपोर्ट