Darbhanga Airport News: खुशखबरी ! दरभंगा एयरपोर्ट से दिसंबर में शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट, जानिए उड़ान का शेड्यूल

Darbhanga Airport News: दरभंगा एयरपोर्ट से दिसंबर से इंडियो की उड़ान शुरू हो जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है। दिल्ली और मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। जल्द ही टिकट की बिक्री भी शुरु हो जाएगी।

Darbhanga Airport
Indigo flights- फोटो : google

Darbhanga Airport News: बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। जानकारी अनुसार 1 दिसंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से इंडियो की उड़ान शुरू हो जाएगी। यह खबर मिथिलावासियों के लिए लाभदायक है। एक दिसंबर से इंडिगो की उड़ान दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होगी। इससे बिहार के लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई जाना आसान होगा। जानकारी अनुसार दिल्ली के लिए इंडिगो प्रतिदिन उड़ान भरेगी तो वहीं मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवा दी जाएगी। 

जानकारी अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है। अब इंडिगो एयरलाइंस दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन, जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवा आगामी एक दिसंबर से शुरू करेगी। इसके लिए टिकट की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है।

बता दें कि, दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी और इस एयरपोर्ट पर उनका भरोसा कम हो रहा था। इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सासंद संजय झा ने 21 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानियों को दूर करने तथा रनवे का विस्तार कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के संबंध में विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। 


साथ ही जदयू के राज्यसभा सांसद ने इंडिगो को टाइम स्लॉट उपलब्ध कराने में केंद्रीय मंत्री से सहयोग मांगा था। जिसके बाद 23 सितंबर 2024 को दिल्ली में संजय झा के आवास पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर के साथ मुलाकात में दरभंगा एयरपोर्ट से कंपनी की उड़ान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी। वहीं अब इंडिगो को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए स्लॉट मिल गया है। 

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट

Editor's Picks