FAMILY DRAMA -तलाक लिए बिना पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने ससुराल पहुंच कर किया हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में कई घंटो तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

FAMILY DRAMA - पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना युवक को मंहगा पड़ गया। जब पहली पत्नी ससुराल पहुंच गई और खूब हंगामा किया। इस दौरान पुलिस भी वहां पहंच गई। लेकिन युवक की पत्नी को रोकना मुश्किल उनके लिए मुश्किल था।

FAMILY DRAMA -तलाक लिए बिना पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने ससुराल पहुंच कर किया हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में कई घंटो तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा
पति की दूसरी शादी करने पर हुआ हंगामा- फोटो : मणि भूषण शर्मा

MUZAFFARPUR - मुजफ्फरपुर में पहली पत्नी को बिना तलाक दिए हुए दूसरी से शादी करना पति को महंगा महंगा पड़ गया। जब पति की दूसरी शादी करने की खबर सुन पहली पत्नी अपने ससुराल पहुंच गयी और जमकर इसका विरोध किया, लेकिन सुसराल पक्ष के लोगों ने उसे भगा दिया. जिसके बाद पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया और घंटों हंगामा चलता रहा. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ दर्शक बनकर देखती रही।  

पति पत्नी और वो की कहानी जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया सरस्वती नगर की है. बताया जा रहा है आपसी कलह के बाद पहली पत्नी अपना ससुराल छोड़कर मायके चली गई. जिसके बाद पति ने कोर्ट में डाइवोर्स फाइल कर दिया. लेकिन पहली पत्नी से बगैर तलाक लिए हुए ही पति ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. उसके बाद फिर क्या था पहली पत्नी को जैसे ही पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। 

वह पति के घर पर पहुंच गई और वहां पर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इतना ही नहीं पुलिस के रहते महिला के ससुराल में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, ऐसे में आसपास के लोगों को यह झगड़ा सुलझाने के लिए आना पड़ा और लड़ाई खत्म करवाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो की कड़ी मशक्कत के बाद झगड़ा शांत हुआ. 

13 साल पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र केमिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग की रहने वाली पल्लवी की शादी 13 साल पहले अहियापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर के सुमित राज से हुई थी. आपसी कलह और पारिवारिक विवाद के वजह से पति पत्नी दोनों अलग हो गए. जिसके बाद लड़का ने कोर्ट के माध्यम से डाइवोर्स फाइल कर दिया. मामला सुनवाई में ही था, इसी दौरान सुमित ने दूसरी शादी कर ली.जिसके बाद पहली पत्नी पल्लवी को इस बात की जानकारी हुई तो वह लड़का के घर पर पहुंच गई और खूब हंगामा किया.पल्लवी ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर अहियापुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. 

पूरे मामले पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच करने  के साथ ही उचित कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks