GAYA NEWS - आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गया को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराए प्रशासन – कांग्रेस
GAYA गया शहर के दण्डिबाग मुहल्ला स्थित आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को विगत कई वर्षो से स्थानीय माफियाओं द्वारा अपने कब्जा में लेकर इसके फंड में जमा करोड़ों रुपया का भी नारा व्यारा करने में लगे हुए हैं।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे,जगनारायण त्रिगुनायन, विजय सिंह, डॉ हामिद हुसैन, डॉ उम्र नारायण मिश्रा, डॉ संकेत नारायण, प्रो ( डॉ ) रामसिंह सिंह ,दामोदर गोस्वामी, आदि ने कहा कि 52 वर्ष पूर्व सन 1972 से सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा गठित शासी निकाय द्वारा संचालित आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को विगत चार- पांच वर्षो से उसके चांद शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी तथा एक स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक द्वारा पांच बीघा के कैम्पस में दो मंजिला भवन में बने कॉलेज एवं हॉस्पिटल को अपने कब्जे में ले कर, इसे प्राइवेट आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लिख दिया है।
माफियाओं ने हॉस्पिटल के करोड़ों रुपये के मूल्य के सामान, तथा कॉलेज कोष में पूर्व से जमा 3 करोड़ रुपया बैंक के आला अधिकारियों से मिली भगत कर पूर्व के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन देने के नाम पर गलत ढंग से निकासी भी कर लिया है।
नेताओं ने कहा कि इस मामले में 2020 से पांच लोगों पर स्थानीय गया व्यवहार न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज हैतथा कॉंग्रेस पार्टी द्वारा 12 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री कार्यालय पटना को इस संबंध में भेजे गए ज्ञापन पर मुख्यमंत्री कार्यालय कारवाई करते हुए इसे 19 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार को अग्रसारित किया गया है।
जून 2024 में जब इस सम्बंध में सूचना के अधिकार के तहत जब राज्य स्वस्थ निदेशालय आयुष से इस संबंध में पूछा गया, तो वहां से जवाब आया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा शासी निकाय गठित कर कालेज एवं अस्पताल संचालित किया जाये, जिसकी जानकारी पूर्व के शासी निकाय के अध्यक्ष मगध प्रमंडल के आयुक्त तथा सचिव उप विकास आयुक्त ( डीडीसी ) को महीनों पहले दे, दिया गया है।
नेताओं ने कहा कि अति प्राचीन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला अंत सलिल फल्गु नदी के तट दण्डिबाग मुहल्ला में स्थित आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को अविलंब पूर्व की भाती आयुक्त मगध प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में गठित शासी निकाय द्वारा संचालित कराने की कृपा करें ताकि यहाँ के आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा का समुचित लाभ मिल सके।
गया से मनोज की रिपोर्ट