Gaya Road Accident : गया में दो बाईक के बीच आमने सामने की हुई टक्कर, दो की मौके पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर

Gaya Road Accident : गया जिले में दो बाईक के आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर
सड़क हदसे में दो की मौत - फोटो : PRABHAT KUMAR MISHRA

GAYA : गया जिले में बेलागंज थाना क्षेत्र के रिसौद मोड़ पर शुक्रवार को डोभी पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाईक की आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें एक मृत और एक जख्मी थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के वहीं एक मृत और एक जख्मी अकल बिगहा गांव के रहने वाले हैं। 

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को रिसौद मोड़ के समीप गया की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। वहीं उसी लेन से विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार एक बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के चालकों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। वहीं दोनों बाईक पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया। 

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना ले आयी। मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान कमालपुर गांव निवासी बालेश्वर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार सिंह और अकल बिगहा गांव निवासी संजय प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में किया गया है। वहीं घायलों में कमालपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार सिंह और अकल बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र गौतम कुमार बताया जा रहा है। जिसे गंभीर स्थित में बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि दोनों शवों को अंतःपरीक्षण के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दोनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए गया भेजा गया है। जहां दोनों की स्थित गंभीर बनी हुई है।

गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Editor's Picks