HAJIPUR CRIME - बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे सीएसपी संचालक से 4.14 लाख की लूट, सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करने में जुटी पुलिस
HAJIPUR CRIME - बालिगाव थाना क्षेत्र के बस्ती चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4. 14 लूट कर मौके से फरार हो गए। बताया गया कि लूट तब हुई जब युवक से बाहर निकल रहा था।
HAJIPUR - जिले के बालिगाव थाना क्षेत्र के बस्ती चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4. 14 लूट कर मौके से फरार हो गया। सीएसपी संचालक मालपुर स्थित एसबीआई के शाखा से पैसा निकाल कर गनौर चौक स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार एसबीआई के सीएसपी संचालक बालीगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी तुरंतलाल राय के पुत्र मुकेश कुमार मालपुर ब्रांच से 4.14 हजार रुपए निकाल कर पातेपुर के गनौर चौक स्थित अपने सीएसपी बाइक से आ रहा था।
इसी दौरान बहुआरा पातेपुर मार्ग स्थित बस्ती चौक से पहले ही सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक का रोक दिया और पिस्तौल दिखाकर डिक्की में रखे रुपए से भरा बैग छीन लिया तथा धक्का देकर बाइक को गिराने के बाद गांव की ओर भाग गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हो गए संचालक ने लोगों के मदद से घटना की सूचना बाली गांव थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पातेपुर थाना एवं बाली गांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित संचालक से पूछताछ करने के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगहाल रही है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में बाली गांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक से4.14 हजार रुपए की लूट हुई है। मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार