hajipur news - गंगा में डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत, नदी के दियारे में खेलने के दौरान हुआ हादसा
hajipur news - गंगा घाट पर खेलने के दौरान डूबने से दो सहोदर भाई की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया गया कि घर से करीब डेढ़ KM दूर दियारे में मृतक के पिता खेत में काम कर रहे तभी
HAJIPUR - बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गंगा घाट पर खेलने के दौरान डूबने से दो सहोदर भाई की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
बताया गया कि घर से करीब डेढ़ KM दूर दियारे में मृतक के पिता खेत में काम कर रहे तभी दो भाई गंगा नदी में डूब गए। दोनों मृतक कंचनपुर पंचायत के वार्ड छः निवासी लाल बाबू महतों के 12 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और 10 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार बताए गए हैं।
मृतक दो भाई और दो बहन थी। अचानक दोनों भाई की एक साथ मौत से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया है भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। इधर घटना की सूचना स्थानीय बिदुपुर थाना के पुलिस अधिकारी को सूचना दी गई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार
Editor's Picks