HARYANA ELECTION RESULT गृह राज्य में मिली शर्मनाक हार के बाद केजरीवाल के जख्मों पर स्वाति मालीवाल ने डाला नमक, कहा – वोटकटवा बन कर रह गए

HARYANA ELECTION RESULT गृह राज्य में मिली शर्मनाक हार के बाद केजरीवाल के जख्मों पर स्वाति मालीवाल ने डाला नमक, कहा – वोटकटवा बन कर रह गए

DESK - हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना फिर टूट गया है। जबकि हरियाणा में उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि उनके गृह राज्य में जमानतें भी नहीं बच रही हैं।

उन्होंने कहा, 'सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, खुद आज INDIA अलायन्स से गद्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं। 

क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।'

बता दें कि आप की हरियाणा के दो पड़ोसी राज्यों नई दिल्ली और पंजाब में बहुमत वाली सरकार है। वहीं केजरीवाल खुद हरियाणा के हैं। ऐसे में पार्टी को पूरी उम्मीद थी कि वह अपने गृह राज्य में पंजाब और नई दिल्ली वाला कमाल दिखाएंगे। केजरीवाल ने कई रोड शो के दौरान दावा किया था कि हरियाणा में उनके समर्थन के बिना किसी की सरकार नहीं बन पाएगी। लेकिन, परिणाम बहुत दुखद रहा।



Editor's Picks