BIHAR SCHOOL NEWS - पटना में तीन दिन के लिए बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, बढ़ते ठंड के कारण लिया गया फैसला
DUCATION NEWS - पटना जिला प्रशासन ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है। प्रशासन के अनुसार यह आदेश कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए लागू होगा। प्रशासन ने यह फैसला ठंड को लेकर लिया है।
PATNA - पटना डीएम ने तीन दिनों के लिए आठवीं तक की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। फिलहाल तीन दिनों के लिए ठंड के कारण छुट्टी बढ़ाने का फैसला हो गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह कहा कि अवकाश का जो आदेश पहले से था, उसे 16, 17 और 18 जनवरी के लिए लागू किया जा रहा है। यानि आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगी।
वहीं नवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जा सकती है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा
Editor's Picks