Bihar News: पटना के कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई।
Bihar News: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकियां बाजार स्थित एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। इस आगलगी के कारण पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कबाड़ी गोदाम में ज्वलन शील पदार्थ होने के कारण आग की लपटें तेज हो गई।
वहीं देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी तरह से फैल गया। स्थानीय लोगों द्वारा अगलगी की सूचना थाने और फ़ायर बिग्रेड ऑफिस को दी गई। जहाँ से फायर बिग्रेड की चार यूनिट घटना स्थल पर पहुँची। वहीं फायर बिग्रेड के जवानों ने बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अगलगी की घटना में कबाड़ी दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस अगलगी में लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है। आग क्यों लगी इसकी जांच की जा रही है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट