BIHAR NEWS - एक तरफ पति के शव को हो रहा था पोस्टमार्टम, वहीं दूसरी तरफ पत्नी ने उसी अस्पताल में दिया पुत्री को जन्म
BIHAR NEWS - जमुई के सदर अस्पताल में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे सुनने के बाद सभी के आंखों में आंसू आ गए। यहां एक युवक की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम हो रहा था। वहीं उसी समय अस्पताल में पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया।
JAMUI :- यह अजीबोगरीब मामला जमुई के झाझा की है। बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में पिता की मौत कुछ घंटे पहले हुई और उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा थी। उसी अस्पताल के प्रसव कक्ष में पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है।
बता दें कि बीते गुरुवार को झाझा के नरगंजो इलाके में एक डीजे वाहन के पलट जाने से चार युवकों की मौत हो गई थी। इन्हीं चार युवकों में से मोहम्मद चांद की भी मृत्यु इसी दुर्घटना में हो गई थी। इसी मृतक के पत्नी ने उसी अस्पताल में अपने पति की मौत के मात्र 12 घंटे बाद एक बेटी को जन्म दिया। इसे आप महज संयोग कहे सकते है या भगवान की लीला।
पिता के शव के साथ घर पहुंची नवजात बच्ची
यह मामला झाझा प्रखंड क्षेत्र के सतीघाट का है। गुरुवार को सड़क हादसे में जान गवाने वाले मोहम्मद चांद का शव जब जमुई सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुचा तो पत्नी ने भी अपनी गोद मे लिए नवजात बच्ची को लेकर घर पहुंची। इस दृश्य को देखकर घर के परिजन सहित पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
सभी आंखों में मंजर देख आ गए आंसू
पत्नी नवजात बच्ची को लेकर ही पति के शव से लिपटकर रोने लगी जिसे देखकर हर लोगो के आँख में आंसू आ गए। मृतक की पत्नी ने सरकार से मांग है कि उनकी नवजात बच्ची देखते हुए आर्थिक मदद की जाए क्योंकि मात्र उनके पति ही उनका सहारा थे। अब उन्हें और उनके बच्चे को देखने वाला कोई नहीं है।
बहरहाल इस घटना के बाद से इलाके में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि मां का ध्यान रखने महरूम पिता ने ही बेटी बन जन्म लिया है।
न्यूज4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट