Bihar News: मोबाइल हो गया गुम या हो गयी चोरी तो घबराइए नहीं, पुलिस को इस नंबर पर दें सूचना, तुरंत मिलेगा वापस

Bihar News: पुलिस ने 632 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए। पुलिस IMEI नंबर से मोबाइल को ट्रैक कर फिर उसके बरामद करती है। आइए जानते हैं क्या है हेल्फ लाइन नंबर

Bihar News
Bihar News- फोटो : social media

Bihar News:  गोपालगंज में चोरी हुए मोबाइल वापस पाने का सपना अब हकीकत बन रहा है। पुलिस के 'ऑपरेशन मुस्कान' ने 632 से ज्यादा मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों तक पहुंचा दिया है। यदि आपका भी फोन गुम हो गया है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है बल्कि आपको पुलिस को सिर्फ एक फोन करने की जरुरत है। फिर आपका फोन मिल जाएगा। 

पुलिस को दें जानकारी

दरअसल, गोपालगंज पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है। इस नबंर पर गुम हुए मोबाइल का नंबर और आईएमइआई नंबर भेजा होगा। जिसके बाद गोपालगंज पुलिस आपको फोन ढूंढ कर दे देगी। पुलिस ने 10 चरणों में कब तक 632 मोबाइल ढूंढ कर लोगों को लौटा चुकी है। 

मोबाइल गुम हुआ है? बस एक कॉल करें!

अगर आपका मोबाइल खो गया है तो घबराएं नहीं। बस पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर कॉल करें और अपना मोबाइल नंबर और IMEI नंबर बताएं। IMEI नंबर क्या होता है? ये आपके फोन की एक तरह की पहचान है। इसे जानने के लिए बस अपने फोन में *#06# डायल करें।

पुलिस कैसे ढूंढती है आपका मोबाइल?

पुलिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके आपके मोबाइल का पता लगाती है। IMEI नंबर की मदद से पुलिस आपके फोन को ट्रैक कर सकती है और चोरों तक पहुंच सकती है।

हाल ही में 25 मोबाइल और हुए बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने हाल ही में 25 और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनमें से कुछ मोबाइल एक साल से भी पहले खो गए थे. पुलिस ने इन सभी मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस की इस पहल से लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल को संभालकर रखें और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Editor's Picks