Bihar Accident News : वैशाली में तीन वाहनों की आपस में हुई जोरदार टक्कर, मीटिंग के लिए दरभंगा से पटना आ रहे परिवहन विभाग के अधिकारी हुए जख्मी
Bihar Accident News : वैशाली में 3 वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसके बाद मीटिंग में शामिल होने दरभंगा से पटना आ रहे परिवहन विभाग के अधिकारी जख्मी हो गए....पढ़िए आगे
VAISHALI : जिला अंतर्गत हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सदर थाना क्षेत्र के घोसवर के निकट तीन चारपहिया वाहन की आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर आसपास स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्ति ओमप्रकाश और दरभंगा के पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकारानंद झा बताया गया। वह दरभंगा से पटना मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही दो स्कॉर्पियो और एक पिकअप वैन आपस में टकरा गई। तीनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों गाड़ियों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने सभी गाड़ियों को थाने ले गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि तीन वाहन के आपस में टकराने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। घायल को अस्पताल में भेजा गया। क्षतिग्रस्त वाहन को रोड से साइड हटाया गया।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट