Bihar News : बिहार सरकार के दो दो मत्रियों के सामने आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्त्ता, जमकर चले लात घुसे, मौके पर मची अफरा तफरी

Bihar News : मोतिहारी में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में आपस में ही कार्यकर्ता भिड़ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घुसे चले. जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया....पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार सरकार के दो दो मत्रियों के सामने आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्त्ता, जमकर चले लात घुसे, मौके पर मची अफरा तफरी
आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्ता - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के अलग अलग जिलों में जदयू की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ पार्टी के नेता कार्यकर्त्ताओं में जोश भरने के साथ उन्हें जरुरी टिप्स भी दे रहे हैं। इसी कई में मोतिहारी में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। लेकिन इस सम्मेलन में कार्यकर्ता एकजुटता दिखाने के बजाय आपस में ही भिड़ गए। उनके बीच आपस में जमकर लतम जूतम हो गया। सम्मेलन में उपस्थित मंत्री के सामने ही कार्यकर्ताओ के बीच जमकर लात घुसे चले। कुछ देर के लिए मोतिहारी गांधी प्रेक्षा गृह का बापू सभागार रणभूमि बन गया। 

मंत्री के समक्ष स्टेज पर ही जमकर लात घुसे चलने लगे। थोड़ा देर के लिए अफरा तफरी मच गया। बता दें की बिहार सरकार के कई मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिसमें मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान   प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री पहुंचे थे। हालांकि विवाद का कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन किसी नेता के भाषण ना दिलवाने के कारण पूछे जाने पर एक नेता के पुत्र द्वारा कार्यकर्ताओ से मारपीट करने की बात कही जा रही है। 

बता दें की मोतिहारी में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें जेडीयू कोटे के दो मंत्रियों समेत पार्टी के कई नेता पहुंचे थे। सभी नेता  मंच  से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का पाठ पढ़ा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष के बेटे और दूसरे समर्थकों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद जेडीयू के कुछ नेता कार्यकर्ताओं से समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। बाद में किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks