Bihar Teacher News: हेडमास्टर साहेब 76 छात्रों का खाना अकेले खाते पकड़े गए, इतना बड़ा पेट देख शिक्षा अधिकारी ने भी धर लिया माथा, लेटर भेज कर दिया इलाज....
Bihar Teacher News: खगड़िया जिले के नपं स्थित मध्य स्कूल गोविंदपुर में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में डीपीओ ने हेडमास्टर से जवाब मांगा है।
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग चाहे जितनी भी कोशिश कर लें। लेकिन प्रदेश के किसी ना किसी जिले से ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जिससे देख शिक्षा विभाग भी माथा पकड़ लेता है। ऐसा ही एक मामला खगड़िया से सामने आया है। जहां के स्कूल के एक हेडमास्टर 76 छात्रों का खाना अकेले ही खाते पकड़े गए हैं। इस गड़बड़ी के सामने आते ही विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है।
MDM में बड़ा घोटाला
दरअसल, खगड़िया जिले के नपं स्थित मध्य स्कूल गोविंदपुर में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) एमडीएम, खगड़िया द्वारा स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर (एचएम) को भेजे गए पत्र में इस बात का खुलासा किया गया है।
DPO ने मांगा जवाब
डीपीओ के पत्र के अनुसार, 26 नवंबर 2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) परबत्ता द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल में एमडीएम योजना से संबंधित कोई भी रिकॉर्ड नहीं था। चावल और राशि उपलब्ध होने के बावजूद एमडीएम बंद पाया गया, जबकि आईवीआरएस रिपोर्ट में 76 बच्चों को एमडीएम लाभान्वित दिखाया गया था। साथ ही, स्कूल में एमडीएम बनाने के लिए गैस चुल्हे का उपयोग नहीं किया जा रहा था। सबसे गंभीर बात यह है कि निरीक्षण के दिन स्कूल में 82 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई थी, जबकि भौतिक रूप से कोई भी छात्र उपस्थित नहीं पाया गया।
76 छात्रों के नाम पर एमडीएम का लाभ ले रहे हेडमास्टर
डीपीओ ने कहा है कि उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि स्कूल में एमडीएम योजना के संचालन में बड़ी लापरवाही बरती गई है और छात्रों के भोजन के साथ छेड़छाड़ की गई है। डीपीओ ने एचएम को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। साथ ही, अगस्त से नवंबर 2024 तक के एमडीएम पंजी और अंडा/फल पंजी की सत्यापित छायाप्रति भी जमा करने को कहा गया है। यदि एचएम निर्धारित समय सीमा के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
एमडीएम योजना में बड़ी गड़बड़ी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस स्कूल में एमडीएम योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं। कई स्कूलों में शिक्षक छात्रों के नाम पर सरकारी लाभ को उठा रहे हैं। हेडमास्टर और शिक्षकों के द्वारा कई गड़बड़ी की शिकायत सामने आती रहती है।