Bihar News : समस्तीपुर में सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक से दबकर मजदूर की हुई मौत, लोगों ने जमकर किया बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Bihar News : समस्तीपुर के सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक से दबकर मजदूर की मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया. वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया...पढ़िए आगे
SAMASTIPUR : जिले के बांगड़ थाना क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री के अंदर देर रात ट्रक से दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी। जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। फैक्ट्री के अंदर और बाहर आक्रोशित लोगों के द्वारा तोड़फोड़ किया गया है। वहीँ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा भीड़ पर लाठी चार्ज भी की गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भांगड़ा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद सरसौना में स्थित सीमेंट फैक्ट्री में देर रात एक मजदूर ट्रक के नीचे दब गया। जिसे नाजुक हालत में फैक्ट्री के कर्मचारियों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिला निवासी भोला चंद्रवंशी के बाइस वर्षीय पुत्र सूर्यकांत कुमार के रूप में की गई।
मृतक के सहयोगी युवक ने बताया कि अस्पताल के बाद सबको गंगा में फेंकने के लिए ले जाया जा रहा था। सुबह तक मैनेजर और कर्मी डेड बॉडते रहे। पूछे जाने पर मृतक के सहयोगी दोस्त को मारा पीटा भी गया। इसी बीच लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो वैशाली जिले के दाभेछ से डेड बॉडी को फैक्ट्री लाया गया। बॉडी आते ही मजदूर आक्रोशित हो गए और जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई और जमकर बवाल होने लगा।
इस बीच मामले को रफा दफा करने को लेकर फैक्ट्री मैनेजर एवं अन्य कर्मी लगे रहे। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फैक्टरी पर पहुंच गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज किया। पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट