LAKHISARAI CRIME - लखीसराय जिला का टॉप 10 अपराधी एवं टीटू धमाका गैंग का सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार सिंह गिरफ्तार
LAKHISARAI CRIME- बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लखसराय जिला का टॉप 10 वांछित अपराधी एवं टीटू धमाका गैंग का सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

जिले का टॉप 10 वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार- फोटो : PRIYA DARSHAN
LAKHISARAI - गुरुवार को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लखसराय जिला का टॉप 10 वांछित अपराधी एवं टीटू धमाका गैंग का सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार सिंह पिता पवन सिंह सा. शर्माताल थाना वीरूपुर जिला लखीसराय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि प्रिंस पर जिले में हत्या रंगदारी के कई केस दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार प्रिंस की गिरफ्तारी कवैया थाना क्षेत्र से छापेमारी कर की गई। प्रिंस के खिलाफ यह कार्रवाई अगस्त माह में दर्ज एक मामले में की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध लखीसराय जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं
Editor's Picks