Bihar News : निजी कार्यक्रम में शामिल होने रोहतास पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
Bihar News : राजद सुप्रीमो लालू यादव यादव आज निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहतास पहुंचे. जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया और नारेबाजी की...पढ़िए आगे
SASARAM : रोहतास जिले में दावथ प्रखंड के बभनौल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद सुधाकर सिंह, विधायक राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि सीएम नीतीश कुमार कल से अपने प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं, तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए। वह इसी तरह यात्रा पर निकालते रहते हैं। इसका कोई मायने नहीं है।
बता दे कि राजद नेता तथा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कबूल खान के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने लालू प्रसाद यादव बभनौल पहुंचे थे। जहाँ राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीँ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट