Leopard in Patna Bihta: पटना में दिखने वाला तेंदुआ अभी तक पकड़ से बाहर,कई स्कूल बंद..खौफ में इलाके के लोग...हर पल दहशत.....
पटना के बिहटा में तेंदुए के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने एयरफोर्स परिसर और आसपास के दर्जनभर गांवों को अलर्ट कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर तीन स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
Leopard in Patna Bihta: पटना से सटे बिहटा में तेंदुआ के दिखाई देने से दहशत का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर एयरफोर्स परिसर के तीन स्कूल बंद कर दिए गए हैं और दर्जनभर गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। वन विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है।
सबसे बड़ी चिंता सूर्य मंदिर घाट पर होने वाली छठ पूजा को लेकर है। इस घाट के पास ही तेंदुआ अक्सर देखा जा रहा है। हालांकि, एयरफोर्स परिसर के बाहर अभी तक तेंदुआ नहीं देखा गया है। प्रशासन ने घाट की साफ-सफाई करा दी है और छठ पूजा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन, यदि तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता है तो सुरक्षा कारणों से इस घाट पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। क्षेत्र में पांच कैमरे और दो ट्रैप लगाए गए हैं। अधिकारी 24 घंटे गश्त कर रहे हैं।
सूर्य मंदिर तालाब के पास तेंदुए के बार-बार दिखाई देने से छठ पूजा को लेकर भी चिंता है। प्रशासन ने घाट की साफ-सफाई करा दी है, लेकिन तेंदुए के पकड़े जाने तक छठ पूजा को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की है। वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराया गया है। निरीक्षण के दौरान दानापुर डीएसपी, बिहटा थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ, वन रेंज अधिकारी और एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।