Bihar news: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा टला, दरभंगा मार्ग पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, चालक की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते बचा है जहा एक गैस सिलेंडर लोड ट्रक पलट गया । वहीं गैस सिलेंडर लोड ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा टला- फोटो : reporter

Bihar news:  मुजफ्फरपुर जिले के गरहां थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रहा एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोर लेन पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक में लदे सभी गैस सिलेंडर भरे हुए थे। हालांकि, किसी तरह का गैस रिसाव की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा