Bihar News : मोतिहारी एसपी की पहल ने लाया रंग, जिले का पहला शराब और नशामुक्त गाँव बना लक्ष्मीपुर, एसपी ने ग्रामीणों को किया सम्मानित

Bihar News : मोतिहारी एसपी की पहल पर लक्ष्मीपुर गाँव जिले का पहला शराब और नशामुक्त गाँव बन गया है. इसके लिए एसपी ने ग्रामीणों को सम्मानित किया है...पढ़िए आगे

Bihar News : मोतिहारी एसपी की पहल ने लाया रंग, जिले का पहला शराब और नशामुक्त गाँव बना लक्ष्मीपुर, एसपी ने ग्रामीणों को किया सम्मानित
मोतिहारी का नशामुक्त गाँव - फोटो : SOCIAL MEDIA

MOTIHARI : मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के साथ साथ आम लोगों को नशामुक्त होने के लिए जागरूक करने में जुटे है। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थाना अध्यक्ष शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए दिन रात एक किये हुए है। पुलिस शराब माफियाओ के खिलाफ कुर्की से लेकर शराब तस्करी से अर्जित संपति को जब्त करने की तैयारी में जुटी है ।वही एसपी ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए  रघुनाथपुर थाना के लक्ष्मीपुर गांव को नशामुक्त व शराबमुक्त गांव होने की घोषणा करते हुए ग्रामीणों को सम्मानित किया है। वही शराब न पियेंगे न पीने देंगे न बेचने देंगे व नशामुक्त गांव बनाएंगे की शपथ भी एसपी द्वारा ग्रामीणों व जनप्रतिनिद्धियो को दिलायी गयी। सभी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शराबमुक्त व नशामुक्त गांव होने की घोषणा किया। जिसपर एसपी द्वारा ग्रामीण महिलाएओ के बीच कंबल वितरण कर शराबमुक्त गांव बनाने पर धन्यवाद दिया गया। एसपी की शराबमुक्त व नशामुक्त गांव बनाने के लिए  जागरूकता अभियान रंग लायी रंग। जिस गांव में  वर्ष 2023 में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गयी थी। वही गांव एसपी के पहल पर आज  शराबमुक्त व नशामुक्त गांव बन गया।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात की पहल पर जिला का पहला गांव लक्ष्मीपुर शराबमुक्त व नशामुक्त बन गया। एसपी के साथ महिला ,बुजुर्ग ,बच्चे व जनप्रतिनिधीयो ने गांव में न शराब पियेंगे न पीने देंगे और न बेचेंगे न बेचने देंगे कि शपथ लिया गया ।वही शराबमुक्त व नशामुक्त गांव होने पर एसपी द्वारा महिलाओ ,बुजुर्गों व जनप्रतिनिधियो को कम्बल वितरण कर हौसला अफजाई किया गया। वही बच्चो को शराबमुक्त व नशामुक्त पीढ़ी के निर्माण में मदद करने के लिए टॉफी वितरण कर हौसला अफजाई किया।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव को शराबमुक्त व नशामुक्त गांव बन गया है। वही जिला के सभी थाना अध्यक्ष को एक एक गांव चिन्हित कर शराबमुक्त व नशामुक्त गांव बनाने  के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। अभियान चलाकर पूरे जिले को नशामुक्त व शराबमुक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks