Munger News: अचानक आधी रात को सुनसान सड़क पर निकले मुंगेर के एसपी.... सिपाही और दारोगा के बीच मचा हड़कंप
एसपी ने शहर के बस स्टैंड , रैन बसेरा , टैक्सी स्टैंड , पेट्रोल पंप शहर की गलियों , व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के इलाकों में खुद पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों और रात्रि में गश्ती कर रहे पुलिस दलों को कई दिशा निर्देश दिए ।
Munger News: मुंगेर के एसपी सैय्यद इमरान मसूद आधी रात को अलर्ट मोड में दिखाई दिए । ठंड के मौसम में बढ़ती चोरी और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से, उन्होंने शहर में थानों द्वारा रात्रि गश्ती का औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया। बीती रात 1 बजे, मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद स्वयं गश्ती की कमान संभालते हुए निकले। उन्होंने मुंगेर और जमालपुर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और गलियों में पुलिस की सक्रियता का मूल्यांकन किया। इसके साथ ही, उन्होंने थाने में तैनात जवानों और ओडी ऑफिसर की तैनाती तथा हाजत की स्थिति का भी जायजा लिया।
रात्रि गश्ती के दौरान एसपी ने शहर के बस स्टैंड, रैन बसेरा, टैक्सी स्टैंड, पेट्रोल पंप, और शहर की गलियों तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में स्वयं पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और रात्रि में गश्ती कर रहे पुलिस दलों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। रात्रि में आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की गई और पुलिस के प्रति उनकी राय भी जानी गई।
इस संदर्भ में मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जब पुलिस रात में सक्रिय रहेगी, तभी जनता बिना किसी भय के आराम से सो सकेगी। ठंड के मौसम में चोरी और आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती है, इसलिए पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसी कारण शहर के लिए 10 पैदल गश्ती टीमों का गठन किया गया है, जो रात्रि में अपने क्षेत्र में गश्ती करेंगी। इसके अतिरिक्त, एसडीपीओ, प्रशिक्षु अधिकारी और थानाध्यक्ष भी रात्रि में गश्ती कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान