Nalanda News : नालन्दा में आपसी विवाद में पति-पत्नी ने जहर कहर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

Nalanda News : नालंदा में पति पत्नी ने घरेलू कलह से तंग आकर जहर खाकर ख़ुदकुशी कर ली. घटना के बाद परिजन दोनों को लेकर अस्पताल गए. जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया...पढ़िए आगे

Nalanda News : नालन्दा में आपसी विवाद में पति-पत्नी ने जहर कहर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
पति पत्नी ने जहर खाकर की ख़ुदकुशी - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नादिऔना गांव में घरेलू विवाद में पति - पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। मृतकों की पहचान स्व. मुखलाल सिंह के 57 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार और उनकी 55 वर्षीया पत्नी नीलू देवी के रूप में की गयी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आवेश में आकर अरुण कुमार ने पत्नी के सामने सल्फास की गोली खा ली। 

पति से छिनकर पत्नी ने खाया जहर

पति को जहर खाता देख पत्नी ने उनके हाथ से पैकेट छीन वह भी गोली खा ली। थोड़ी देर बाद जब दोनों की तबियत खराब होने लगी और वह घर में बेहोश हो गई। पड़ोसियों की नजर जब दोनों पर पड़ी तब  आसपास के लोग दौड़े और आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। यहां  दोनों की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र कर दिया। यहां से ले जाने के दौरान रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।  

दोनो ने खाएं दो दो गोली

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वे खेत से काम कर घर लौटे तो थोड़ी देर के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। गुस्से में आकर पति ने घर में रखें सल्फास की दो गोली खा ली। पति को जहर खाता देख पत्नी भी गुस्से में दो गोली खा ली।

पुलिस ने कहा

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार राय ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते पति पत्नी ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया हैं। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks