Bihar News: बिहार सरकार के नए आदेश से कर्मचारियों में मचा हड़कंप, देर से आए तो नापने की तैयारी हो गई पूरी..
Bihar News : बिहार के सरकारी कार्यालयों में लेट लतीफ़ जाने कर्मियों की खैर नहीं है. ऐसे कर्मियों पर एक्शन को लेकर सरकार ने नया फरमान जारी किया है. जिससे कर्मियों में हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे
PATNA : बारह बजे लेट नहीं, तीन बजे भेंट नहीं। सरकारी कर्मियों के लिए अक्सर इस कहावत का प्रयोग किया जाता है। सरकार की तमाम सख्ती के बाद कर्मियों की लेट लतीफी में कोई कमी नहीं आ रही है। हालाँकि सरकार की ओर से एक बार फिर ऐसे कर्मियों पर सख्ती की जा रही है।
दरअसल मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कर्मचारियों की लापरवाही की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को सभी विभागों के विभाध्यक्षों के साथ ही पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भेजा है। जिसमें 2007 से बहाल पांच दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली का हवाला देकर कहा गया है कि पूर्व से यह व्यवस्था बनाई गई है कि कर्मचारी समय पर कार्यालय आएंगे और आधार से लिंक बायो मीट्रिक पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस व्यवस्था से एक-एक कर्मचारी अवगत भी हैं। बावजूद इस कार्य में लापरवाही की जानकारी मिल रही है। पत्र मिलने के बाद कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।
भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों के लिए कार्यालय के लिए निर्धारित समय पर आने और आधार लिंक बायोमेट्रिक पर उपस्थिति की व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। समय-समय पर विभाग के पदाधिकारी कार्यालयों में निरीक्षण करें कि कर्मचारी समय पर आ रहे हैं अथवा नहीं और बायोमेट्रिक पर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं या नहीं। विशेष परिस्थिति में विभागाध्यक्ष कर्मियों को छुट दे सकते हैं।
पत्र में कहा गया है की जो कर्मचारी विलंब से आते हैं उन्हें हिदायत दी जाए यदि इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो उसके अवकाश से कटौती की जाए। यदि अवकाश शेष नहीं बचे हैं तो उक्त दिन की राशि की कटौती वेतन मद से की जाए।