Bihar News: पटना में सरकार बनाएगी 286 मीटर लंबी सुरंग, इस इलाके में अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण, लाखों लोगों को होगी सुविधा

Bihar News: बिहार सरकार फुलवारी गुमटी के पास 286 मीटर लंबे सुरंग का निर्माण कराएगी। इस सुरंग के बनने से एयरपोर्ट का रनवे 250 से 300 मीटर तक लंबा हो जाएगा।

Bihar News:
286 meter long tunnel- फोटो : Reporter

Bihar News:  नीतीश सरकार बिहार के विकास को लेकर सजग है। प्रदेश में विकास के कई कार्य प्रारंभ हो रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश सरकार पटना एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए फुलवारी गुमटी के पास 286 मीटर लंबी एक सुरंग का निर्माण कराने जा रही है। इस सुरंग के बनने से एयरपोर्ट का रनवे 250 से 300 मीटर तक लंबा हो जाएगा। इससे बड़े विमानों के उड़ान भरने और उतरने में आसानी होगी।

निर्माण कार्य दिसंबर से शुरू

रेलवे ने पुल निर्माण निगम को इस सुरंग का डिजाइन तैयार करने और एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि इस सुरंग का निर्माण कार्य दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगा। 

रनवे विस्तार की जरूरत क्यों?

पटना एयरपोर्ट पर वर्तमान में रनवे छोटा होने के कारण बड़े विमानों के उतरने में काफी मुश्किल होती है। इससे हवाई यात्रा में खतरा भी रहता है। इसीलिए रनवे को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिस कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। इसी कारण पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से रेलवे को फुलवारी गुमटी के पास रनवे की लंबाई बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा गया था। इसके बाद दोनों के बीच बैठके भी हुई। 

बैठक में हुआ फैसला

बैठक में निर्णय लिया गया कि फुलवारी गुमटी के सुरंग की लंबाई बढ़ा दी जाएगी। इससे अगर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ जाती है, तो रेलवे को कोई आपत्ति नहीं है। इसी कारण सुरंग की लंबाई बढ़ाने को लेकर पुल निर्माण निगम, एयरपोर्ट और रेलवे के बीच कवायद शुरू हुई।

कैसे होगा निर्माण?

सुरंग के निर्माण से पहले फुलवारी गुमटी के फाटक को 15 मीटर आगे शिफ्ट किया जाएगा ताकि आवागमन बाधित न हो। सुरंग के निर्माण के दौरान रेलवे की जमीन का इस्तेमाल एयरपोर्ट के रनवे के रूप में किया जाएगा।

सुरंग की विशेषताएं

सुरंग की लंबाई 286 मीटर होगी। सुरंग की चौड़ाई 15 मीटर होगी। सुरंग 25 टन एक्सल लोड को सहन कर सकेगी। सुरंग के दोनों ओर 150 मीटर लंबे सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे। इस सुरंग के निर्माण से पहले संबंधित अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने इस परियोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की और निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Editor's Picks