Bihar News : पटना का यह नामी गिरामी सरकारी अस्पताल क्यों कराया गया खाली, नीतीश सरकार का प्लान जानकर दंग रह जायेंगे

Bihar News : पटना के सबसे पुराने और प्रमुख अस्पतालों में शुमार सरकारी अस्पताल को खली करा दिया गया है. जानिए नीतीश सरकार का क्या प्लान है.......पढ़िए आगे

Bihar News : पटना का यह नामी गिरामी सरकारी अस्पताल क्यों करा
सरकारी अस्पताल खाली - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ और अत्याधुनिक बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राजधानी के सबसे पुराने और प्रमुख अस्पतालों में शुमार गर्दनीबाग अस्पताल के जीर्णोद्धार का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत अस्पताल की दशकों पुरानी जर्जर बिल्डिंग को जमींदोज कर वहां तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस एक शानदार तीन मंजिला नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा।

बीएमएसआइसीएल की टीम ने किया सर्वे

अस्पताल के नवनिर्माण की प्रक्रिया को गति देने के लिए हाल ही में बिहार राज्य चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (BMSICL) की एक विशेष टीम ने गर्दनीबाग परिसर का दौरा किया। टीम ने पूरे परिसर का तकनीकी परिमाप (Measurement) किया है, ताकि नए भवन के नक्शे और क्षमता का सटीक निर्धारण किया जा सके। इस नए अस्पताल को वर्तमान की तुलना में कहीं अधिक बेहतर और उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार करने की योजना है।

तीन मंजिला भवन में मिलेंगी विशेष सुविधाएं

अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि परिमाप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार, नया भवन तीन मंजिला होगा, जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और जांच केंद्रों के लिए पर्याप्त जगह होगी। इसका मुख्य उद्देश्य यहाँ आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे बिना किसी परेशानी के बेहतर और किफायती उपचार उपलब्ध कराना है।

सितंबर में ही शिफ्ट किया गया पुराना अस्पताल

निर्माण कार्य में कोई तकनीकी बाधा न आए, इसके लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली है। इसी साल सितंबर महीने में पुराने अस्पताल की सेवाओं को बगल में स्थित एक अन्य भवन में शिफ्ट कर दिया गया था। पुरानी बिल्डिंग के खाली होने के बाद अब उसे तोड़ने और निर्माण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। जैसे ही विभागीय हरी झंडी मिलेगी, नए अत्याधुनिक भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगा।

सिविल सर्जन कार्यालय का भी होगा रिनोवेशन

अस्पताल के साथ-साथ परिसर में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय की सूरत भी जल्द ही बदलने वाली है। जानकारी के अनुसार, अस्पताल के नवनिर्माण के साथ ही सिविल सर्जन कार्यालय को भी रिनोवेट (जीर्णोद्धार) करने का काम शुरू किया जाएगा। इससे न केवल मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य विभाग का प्रशासनिक कामकाज भी अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक कार्यालय से संचालित हो सकेगा।