Patna Metro: पटना मेट्रो का पहला स्टेशन बनना शुरू, देखिए पहली तस्वीर, फर्स्ट फेज में बनेंगे 5 स्टॉपेज...कितनी देर में तय करेंगे दूरी

Patna Metro: पटना मेट्रो का काम तेजी से जारी है। 15 अगस्त से पटना मेट्रो का परिचान शुुरु हो जाएगा। पहला स्टेशन बनना भी शुरु हो गया है। देखिए पहले स्टेशन की तस्वीर....

Patna Metro
ISBT elevated station - फोटो : प्रतिकात्मक

Patna Metro: पटना में मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू होने को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अगले साल 15 अगस्त को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। तय तारीख तक इसके पहले फेज का काम पूरा हो सके, इसको लेकर डीएमआरसी के अधिकारियों सहित सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। सरकार के मंत्री लगातार निर्माण कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं पटना मेट्रो का पहला स्टेशन बनना शुरु हो गया है। पटना मेट्रो के पहले स्टेशन की तस्वीर सामने आई है।  

पहला स्टेशन लेने लगा आकार 

दरअसल, पटना मेट्रो का सबसे पहले आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन बनना शुरु हो गया है। यह स्टेशन अब आकार लेने लगा है। यह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के ठीक सामने है। यहां से डिपो में ट्रेन जाएगी। 15 अगस्त को मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक एलिवेटेड मेट्रो को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी लंबाई 6.63 किमी है। इसमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल, न्यू आईएसबीटी शामिल है। वहीं स्टेशन बनाने का काम अब तेजी से किया जा रहा है। 

वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन

बता दें कि, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पहले फेज के मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी के बीच होगा। इसके लिए राज्य सरकार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

15 अगस्त को होगा उद्घाटन

पटनावासियों 15 अगस्त से मेट्रो का आनंद ले सकेंगे। सीएम नीतीश कई बार दावा कर चुके हैं कि पटना में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी। वहीं अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी शीतकालीन सत्र के दौरान साफ कर दिया है कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी। मालूम हो कि पिछले दिनों हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 115 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी। जिसमें से 33 करोड़ की ट्रेन खरीदी जानी है। पुणे में ट्रेन का निर्माण हो रहा है। वहीं अन्य राशि का इस्तेमाल पटरी बिछाने औऱ अन्य कामों पर खर्च किए जाएंगे। 

पहले चरण में बनाए जा रहे 26 स्टेशन

PMRC की मानें तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा। 

Editor's Picks