Metro News: बिहार के इन 5 शहरों में चलने वाली है मेट्रो, पटना में मेट्रो सेवा पब्लिक के लिए इस दिन से शुरू...

Metro News: पटना मेट्रो का निर्माण अब आखिरी चरण में है। अगले साल से पटना के लोग मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेंगे। वहीं पटना के अलावा बिहार के 5 अन्य जिलों में भी मेट्रो चलने वाली है। जिसके लिए रिपोर्ट तैयार हो रही है।

metro news
Metro run in 5 cities of Bihar - फोटो : social media

Metro News:  पटना मेट्रो के पहले फेज का निर्माण अब आखिरी चरण में है। अगले साल 15 अगस्त से पटना मेट्रो सेवा पब्लिक के लिए बहाल हो जाएगी। वहीं पटना के साथ ही मुजफ्फरपुर, भागलपुर,दरभंगा और गया में भी मेट्रो दौड़ाने के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही है। बिहार के इन पांचों शहरों में कॉरिडोर रुट का सर्वे किया जा रहा है। इस माह के अंत तक रिपोरट आने की संभावनाएं जताई जा रही है। सर्वे का काम एजेंसी राइट्स लिमिटेड करा रहा है। एजेंसी ने नगर विकास एवं आवास विभाग से अतिरिक्त समय मांगा है। रिपोर्ट आने के बाद इन योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। 

इन पांच शहरों में चलेगा मेट्रो

जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो परियोजना के लिए अंतिम निर्णय लेने से पहले एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जिलाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों जैसे विधायक, विधान पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों से राय ली जाएगी। बैठक में मेट्रो के संभावित मार्ग, स्टेशनों के स्थान और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में मेट्रो परियोजना के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए।

बैठक में तय होंगे संभावित मार्ग

मेट्रो परियोजना को इन शहरों के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजारा जाएगा। फिलहाल, यह तय किया जा रहा है कि मेट्रो एलिवेटेड होगी या भूमिगत। साथ ही, मेट्रो का मार्ग इस तरह से तय किया जाएगा कि कम से कम लोगों के घरों को प्रभावित किया जाए। राइट्स लिमिटेड इस परियोजना के लिए एक विस्तृत परिचालन योजना तैयार करेगी। इस योजना में मेट्रो के संचालन, यातायात के वैकल्पिक मार्गों और अन्य संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह बैठक इन शहरों के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करके, यह परियोजना अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगी।

15 अगस्त से शुरु होगा पटना मेट्रो

वहीं दूसरी ओर पटना मेट्रो का काम भी तेजी से जारी है। पटना मेट्रो आम लोगों के लिए 15 अगस्त से शुरु हो जाएगा। बिहार सरकार ने हाल ही में मेट्रो परियोजना के लिए 115 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। जिसमें से 33 करोड़ की ट्रेन खरीदी जानी है। पुणे में ट्रेन का निर्माण हो रहा है। वहीं अन्य राशि का इस्तेमाल पटरी बिछाने औऱ अन्य  कामों पर खर्च किए जाएंगे। 

पहले चरण में बनाए जा रहे 26 स्टेशन

PMRC की मानें तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।  


वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन

पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पहले फेज के मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी के बीच होगा। इसके लिए राज्य सरकार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

Editor's Picks