भक्तिमय जागरण के नाम पर परोसी गई अश्लीलता, बाबा विशु के मेले में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

भक्तिमय जागरण के नाम पर परोसी गई अश्लीलता, बाबा विशु के मेले

Bhagalpur - भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में बाबा विशु के मेले के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर बार बालाओं ने ठुमके लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ लोग श्रद्धा और भक्ति में सराबोर थे, वहीं, दूसरी तरफ आर्केस्ट्रा का स्टेज लगाया गया।

 यहां बार बालाओं ने अश्लील भोजपुरी गाने  पर जमकर अश्लील नृत्य किया आस्था के नाम पर बार बालाओं ने जमकर अश्लीलता परोसी है। जिसका एक वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है बार बालाओं के द्वारा किस तरह से स्टेज पर ठुमके लगा रही है और दर्शक उनकर नोट उड़ा रहे है।

 दरअसल, आए दिन धार्मिक जगहों पर आयोजित मेले सहित अन्य आयोजनों में भी अश्लीलता परोसी जाने का मामला सामने आता है और जागरण के नाम पर अश्लील डांस और इसके प्रोत्साहन का मामला सामने आते रहता है वहीं जिस तरीके से आस्था के नाम पर बार बालाओं को अश्लील गानों पर ठुमका लगवाया गया, इसे कहीं से भी इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता

Nsmch


रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर

Editor's Picks