PATNA NEWS - बिहार सरस मेला में कर सकेंगे बेऊर जेल के कैदियों के बनाए उत्पादों की खरीदारी, पहली बार लगा मुक्ती बाजार का स्टॉल
PATNA NEWS - बिहार सरस मेला में पहली बार बेऊर जेल के कैदियों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल को लगाने का उद्देश्य जेल के कैदियों का मनोबल बढ़ाना है।
PATNA - पहली बार बिहार सरस मेला में आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर, पटना के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना का स्टॉल लगाया गया है, जो की एक अनोखी पहल है, स्टॉल का उद्घाटन शिल्पी सोनीराज, सदस्य सचिव, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं रूपेश देव, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर नितिन त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के पदाधिकारीगण, आवृती नैथानी, न्यायिक पदाधिकारी, पटना, अधीक्षक, आदर्श केन्द्रीय कारा, बेउर, पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं जेल के कर्मी मौजूद थे।
बिहार सरस मेल दिनांक 12.12.2024 से 26.12.2024 तक चलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के स्टॉल लगाने का उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के द्वारा दिये जाने वाले विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता, नालसा योजना की जानकारी देना तथा इसका प्रचार एवं प्रसार करना साथ ही साथ कैदियों द्वारा निर्मित उत्पाद एवं रचनात्मक वस्तुओं का स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन एवं विक्रय करवाना है। ताकि कैदियों का मनोबल प्रबल हो सके एवं उनके कारा अवधि का सकारात्मक सदुपयोग हो सके।
बता दें कि बेऊर जेल में कैदियों को विशेष प्रशिक्षण देकर कई सामान तैयार कराए जा रहे हैं। जिन्हें बाजार में बिक्री के लिए मुक्ति बाजार के नाम से शॉप खोले जा रहे हैं। अब सरस मेला में भी इन उत्पादों को बिक्री के लिए लाया गया है।
वंदना शर्मा की रिपोर्ट