Bihar Teacher News: बिहार में पहली बार होगी इन शिक्षकों की बंपर बहाली, नीतीश कुमार ने एक साथ इतने पदों पर निकाली भर्ती, देख लीजिए नियम

Bihar Teacher News: बिहार में पहली बार इन शिक्षकों की बंपर बहाली होने जा रही है। सीएम नीतीश की सरकार ने इतने पदों के लिए भर्ती निकाला है। इन शिक्षकों की बहाली भी बीपीएससी के जरिए होगी।

शिक्षक
शिक्षक की बंपर बहाली - फोटो : social media

Bihar Teacher News:  बिहार सरकार ने बिहार में दिव्यांग, दृष्टिहीन और मानसिक रूप से अस्वस्थ छात्रों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पहली बार राज्य के सरकारी स्कूलों में 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। इन शिक्षकों की तैनाती बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तर्ज पर की जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया के तहत पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तर्ज पर होगी बहाली 

परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग को वित्त, समाज कल्याण समेत अन्य संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल चुका है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र तक इसे पूरा कर लिया जाए। इस नियुक्ति की जिम्मेदारी बीपीएससी को सौंपी जाएगी, जो जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेगा।

राज्य के 38 जिलों में होगी नियुक्ति

शिक्षा विभाग की ओर से 2024 में ही सभी जिलों से रिक्तियों का रोस्टर मांगा गया था। अब राज्य के 38 जिलों में विशेष शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इन शिक्षकों की नियुक्ति कक्षा 1 से 8 तक के विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए की जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1-5) में 5534 शिक्षकों की नियुक्ति होगी, जबकि मध्य विद्यालयों (कक्षा 6-8) में 1745 शिक्षकों की बहाली की जाएगी।